Kaju Katli Recipe in Hindi भारत की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा मिठाइयों में से एक है, जो खासतौर पर त्योहारों और खास मौकों पर बनाई और खाई जाती है। इसे बनाने के लिए केवल तीन सामग्री की ही आवश्यकता है- काजू, चीनी और इलायची का पाउडर। यह मिठाई वैसे तो चांदी के वर्क से सजायी जाती है जिससे उसका दिखाव आकर्षक हो जाता है लेकिन वर्क के कारण उसके स्वाद में कोई फर्क नहीं पड़ता। बिना ज्यादा मेहनत और थोड़े समय में बनने वाली काजू कतली हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। यह Kaju Katli Recipe in Hindi का पालन करके काजू कतली घर पर बनायें। Read more: Gulab jamun Recipe in Hindi , Rasmalai Recipe in Hindi , Rasgulla Recipe in Hindi काजू कतली ( Kaju Katli Recipe in Hindi ) सामग्री: 1 कप काजु 1/2 ग्राम चीनी इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच घी : दो चम्मच चांदी की परत सजावट के लिये काजु कतली विधी: काजू को मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। ध्यान रखें कि मिक्सर अधिक देर न चलाएं वरना काजू से तेल निकलने लगेगा। अब उसमें दूध को डालकर अच्छे से मि...
aapako is blog par resipee ke blog milenge jesikee poha, samosa ,manchuriyan, dhokala ,kachoree ,paneer kee sabjee ,paneer tikka